Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग में आकाशीय और मौसम संबंधी अवलोकन पर एक कार्यशाला का अयोजन किया गया. इसमें प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने कहा कि भूगोल विभाग में इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है. इस कार्यशाला में भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने मौजूदा दौरा में मौसम पूर्वानुमान आवश्यकता तथा इसमें महत्वपूर्ण तकनीक आदि की व्याख्या की. विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ फरजाना अंजुम ने मौसम के तत्वों की व्याख्या की. डॉ पसारूल इस्लाम ने प्राचीन काल एवं मौजूदा दौर में मौसम पूर्वानुमान के तरीकों प्रकाश डाला. इस अवसर पर मौसम पूर्वानुमान के सभी उपकरणों को प्रदर्शित किया गया. साथ ही छात्र-छात्राओं को एवं उसके उपयोग एवं संचालन की जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-pre-board-exams-for-class-10th-and-12th-will-be-held-in-the-district-from-thursday/">जमशेदपुर
: जिले में गुरुवार से होगी 10वीं और 12वीं का प्री-बोर्ड परीक्षा कॉलेज का भूगोल विभाग में मेटेरोलॉजिकल ऑब्जरवेटरी की स्थापना के 15वें वर्ष में एक पखवाड़े के लिए यह आयोजन किया गया है. चूंकि इंडियन मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी ) का 150 स्थापना वर्ष माना रहा है. इसकी पहली कड़ी में स्टूडेंट्स सेमिनार का आयोजन किया गया. दूसरी कड़ी में गेस्ट लेक्चर हुआ, जिसमें नार्थ बंगाल संत जेवियर कॉलेज, जलपाईगुड़ी के सहायक प्रो डॉ सुब्रतो रॉय ने मौसम के पूर्वानुमान पर वेबीनार लेक्चर प्रस्तुत किया. तीसरी कड़ी में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कार्यशाला के दौरान प्रत्येक उपकरण की विशेषता बताई गई. जिसमें आकाशीय पिंडो के पर्यवेक्षण के लिए टेलीस्कोप, जीपीएस, अनेमोमीटर, बैरोमीटर , थर्ममीटर, ड्राई एंड वेट बल्ब थर्ममीटर, सुंडील, विंड वेन, रेन गेज, बिनोकुलर्स, सूर्य और चांद ग्रहण देखने के यंत्र इत्यादि के कार्यों और उनके उपयोग छात्र-छात्राओं को बताया गया. इस दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे. [wpse_comments_template]

करीम सिटी कॉलेज : छात्रों ने जानी मौसम पूर्वानुमान की आवश्यकता व तकनीक और आकाशीय पिंडो के पर्यवेक्षण की विधि
